अमृतसर: देहात पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा से आईईडी सहित दो आतंकियों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है। मामले में और आरोपियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस अधिकारी इस अभियान के बारे में खुलकर कुछ नहीं बता रहे। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दिल्ली में हुए धमाकों के बाद फिर से धमाका सामग्री भेजनी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी।
पुलिस ने सूचना पाई थी कि मंगलवार देर रात 2 आतंकवादी बाइक पर सवार होकर आईईडी लेने घर से निकले हैं। इसके बाद पुलिस ने रमेदा, अजनाला और घरिंडा इलाकों में नाकाबंदी कर दी। घनी धुंध में बाइक सवारों को आते देख रुकने का इशारा किया गया। आरोपियों ने वहां से भागने का प्रयास किया, पर पुलिस ने पीछा कर दोनोें को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से एक आईईडी बरामद की गई, जिसका वजन सवा दो से ढाई किलो के बीच था।
पता चला है कि डीआईजी संदीप गोयल और एसएसपी सोहेल मीर बुधवार यानी आज इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संभावना है कि आज कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ग्रेनेड, आईईडी, धमाका सामग्री, रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) व सैकड़ों पिस्तौल जब्त की हैं। आतंकवादी इन वस्तुओं का उपयोग पुलिस इमारतों पर हमला करने में कर रहे हैं।