जालंधर, ENS: शहर के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची के हुए मर्डर मामले को लेकर कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पूर्व कांग्रेस नेता ने आरोपी को पुलिस प्रशासन द्वारा फांसी की सजा देने की मांग की। इसके बाद कहा सभी दुकानदार बाहर निकल अपनी अवाज उठाएं ताकि 13 साल की बच्ची को इंसाफ मिल सके। पुलिस प्रशासन से कहा कि मेरी ये विनती है कि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले।
गौरतलब है कि 13 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के वॉशरूम से बरामद हुआ था जिसके बाद इलाके में हंगामा हो गया था और गुस्साए लोगों ने रात 1 बजे तक प्रदर्शन किया। भीड़ ने आरोपी के घर पर पथराव भी किया। वहीं अब मामले की कार्रवाई को लेकर एसीपी गगनदीप सिंह घुम्मन ने बताया कि उन्हें लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी जिसके बाद लड़की को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को लड़की का शव मोहल्ले के एक घर में मिला जहां की सीसीटीवी भी सामने आई जिसमें बच्ची उनके घर जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने घर के मालिक रिंपी सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में सामने आया है कि बच्ची आरोपी की बेटी की सहेली थी और वह हमेशा ही उनके घर आती जाती रहती थी। वह अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन उसकी सहेली और उसकी मां मायके गए हुए थे और घर में रिंपी सिंह अकेला था, जिसके बाद देर रात लड़की की लाश उसके घर के वाशरुम में संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस ने रिंपी उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है।