होशियारपुरः दसूहा में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार 7 लोग शादी से समागम से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान अचनाक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राजविंदर कौर के रूप में हुई है।
प्रीति और अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को पुलिस और लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 21 वर्षीय प्रीति की जालंधर के अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीसरी महिला कुलविंदर कौर का अमृतसर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के दौरान कार में 2 बच्चे भी सवार थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसहा मैनी रोड़ पर कार की एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं प्रीति नाम महिला को जालंधर के अस्पताल में उपचार के लिए डॉक्टरों द्वारा रैफर कर दिया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं कुलविंदर कौर का अमृतसर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। एएसआई हरविंदर सिंह ने मामले को लेकर कार्रवाई करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
