फिरोजपुरः पंजाब के जिला फिरोजपुर में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने नशे सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ की टीम में आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक तस्कर नाबालिग है और उसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीसी एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं। मामले की जानकारी देते हुए एएनटीएफ के एआईजी गुरिंदर बीर सिंह ने बताया कि एएनटीएफ के पास इनपुट था कि पाकिस्तान से कुछ भारतीयों द्वारा ड्रग्स मंगावाया गया है।
इस ड्रग्स की भारत में आयात होने की सूचना मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हेरोइन की भारी मात्रा में खेप बरामद की गई। सूचना मिली थी कि तस्कर भारत के अलग-अलग जिलों में ड्रग्स सप्लाई करने का काम कर रहे हैं। इनपुट के आधार पर रेड करके घर में छिपाकर रखी गई 4.100 किलो हेरोइन बरामद की गई। वहीं 2 ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, जिस पर NDPC एक्ट के तहत 2 केस दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए ड्रग स्मगलर सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए पाकिस्तान में बैठे ड्रग स्मगलर से कॉन्टैक्ट करते थे और ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पिछले और पिछले लिंक की भी जांच की जा रही है ताकि इस ड्रग की सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके। ड्रग स्मगलर अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram और कई दूसरे सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए पाकिस्तान में बैठे ड्रग स्मगलर से कॉन्टैक्ट करते थे। इस मामले में दो और आरोपी फरार हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है।