ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज रेंजर-रोवर इकाई द्वारा प्रवेश कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रेंजर-रोवर संगठन की संरचना, कार्यप्रणाली तथा इसके प्रशिक्षण मॉड्यूल के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रवेश परीक्षा राज्य प्रशिक्षण केंद्र, रिवालसर में आयोजित होने वाले निपुण कार्यक्रम हेतु पात्रता परीक्षा के रूप में भी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम रेंजर प्रभारी प्रो. निक्किता और रोवर हेड प्रो. कमलेश के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रेंजर-रोवर की गतिविधियों में अपनी रुचि और समर्पण का परिचय दिया। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल सैद्धांतिक ज्ञान का प्रदर्शन किया, बल्कि संगठनात्मक अनुशासन और सामाजिक सेवा के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दर्शाई। कार्यक्रम के अंत में प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र वितरण समारोह ने प्रतिभागियों में विशेष उत्साह और प्रेरणा का संचार किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने रेंजर-रोवर इकाई के इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव तथा टीमवर्क की भावना को और अधिक सशक्त बनाते हैं।