पठानकोटः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन ने बामियाल के पास उज नदी के पास तस्कर के घर पर कार्रवाई की। SP जोगिंदर शर्मा ने बताया कि ड्रग तस्करी के मामले में शामिल मोहम्मद शरीफ और बेटे निवाजुदीन ने गांव पिंडी भड़ोली बामियाल ने सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके घर बनाया था। आज प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से घर को धवस्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शरीफ बामियाल के पास गांव पिंडी भड़ोली का रहने वाला है। उसे कुछ महीने पहले पाकिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। दोषी के खिलाफ ड्रोन के ज़रिए हेरोइन मंगवाने का केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा ड्रग तस्करी के भी केस दर्ज किए गए थे। मोहम्मद शरीफ अभी जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बामियाल के पास उज नदी के पास सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके अपना घर बनाया था।
आरोपी के ख़िलाफ़ कुल 6 केस दर्ज थे, जिनमें से 3 केस इसी साल NDPS के तहत दर्ज किए गए थे। जिसके चलते उसके परिवार को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया गया। नोटिस का जवाब ना मिलने केबाद परिवार को बताया गया था कि उनकी प्रॉपर्टी गिराई जाएगी, जिसके तहत आज ज़िला प्रशासन और पंजाब पुलिस की तरफ़ से यह कार्रवाई की गई है।