जालंधर, ENS: डेरा राधा स्वामी के नए उत्तराधिकारी हजूर जसदीप सिंह गिल आज जालंधर कैंट पहुंचे। जहां कैंट सतसंग भवन में हजूर जसदीप सिंह गिल के दर्शन करने के लिए हजारों की गिनती में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान संगत के साथ हजूर जसदीप सिंह गिल ने सवालों के जवाब दिए। दरअसल, आज सतसंग भवन में श्रद्धालुओं से सवालों के जवाब का प्रोग्राम रखा गया था। जहां नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल ने संगत के सवालों के जवाब देने के बाद सभी को पैदल चलकर दर्शन दिए।
सतसंग भवन में पहुंचे डेरा राधा स्वामी के नए उत्तराधिकारी हजूर जसदीप सिंह गिल#RadhaSwamiDera #HazoorJasdeepSinghGill #SatsangBhavan #DeraSuccessor pic.twitter.com/SbZbduCPej
— Encounter India (@Encounter_India) November 25, 2025
बता दें कि इससे पहले बीते दिन हजूर जसदीप सिंह गिल दिल्ली में मौजूद थे और बीते दिन दिल्ली से लौटते समय वह मोहाली में डेरा पहुंचे थे। वहां पर भी उन्होंने संगत के सवालों के जवाब दिए थे। जिसके बाद आज कैंट पहुंचने से पहले वह होशियापुर डेरा सतसंग घर पहुंचे थे। इस दौरान आज डेरा राधा स्वामी के नए उत्तराधिकारी के दर्शन करने के लिए नगर निगम के मेयर विनीत धीर, भाजपा नेता सुशील रिंकू और आप नेता नीतिन कोहली मौजूद रहे।