पटनाः जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं गुस्से भीड़ ने कारोबारी की हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की है। मृतक की पहचान भूपतिपुर निवासी 65 वर्षीय अशरफी सिंह के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। अपराधियों ने अशरफी सिंह को 11 गोलियां मारी। उस घटना में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई।
अशर्फी राय जमीन का कारोबार करते थे। अशर्फी राय की हत्या कर अपराधी भागने लगे। इस बीच गोली की आवाज सुनकर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बाइक सवार अपराधियों को पकड़ लिया। दोनों अपराधियों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला 20 करोड़ के जमीनी विवाद का है, जिस वजह से उनकी हत्या हुई है। फिलहाल घर के लोग कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। घटना के बाद पुलिस मृतक अपराधियों की पहचान में जुट गई है। हत्याकांड के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के 5 खोल बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम की मदद से पटना पुलिस ट्रिपल मर्डर हत्याकांड का सुराग लगाने में जुटी है। पटना के सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि अशर्फी राय एक व्यक्ति की हत्या अपराधियों द्वारा की गई थी । उसी दौरान दोनों अपराधी भाग रहे थे उसकी भी हत्या स्थानीय लोगों द्वारा की गई है । सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। दोनों अपराधी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अपराधियों की एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
अशर्फी राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है । बाकी दोनों शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है। वहीं मृतक अशर्फी राय के परिजनों ने बताया कि गोतीया से दो बीघा जमीन का विवाद चल रहा था। पटना हाई कोर्ट से अशर्फी राय केस जीत गए थे। उन्हीं लोगों के द्वारा ही हत्या करवा दी गई है । अशर्फी राय को अपराधियों ने 11 गोली मारी थी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में कई और अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं ।