कार छोड़कर भागे आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटो में किया काबू
करनालः हरियाणा के करनाल शहर की सुभाष कॉलोनी में सुबह साढ़े 8 बजे पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मनोज पसरिचा के घर में घुसकर 5 बदमाश घुस गए। इस दौरान हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहने और कैश लूट लिया। बदमाश जाते हुए ऑस्ट्रेलिया से आए आदित्य पसरिचा के कंधे पर गोली मार गए। मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को आदित्य की शादी है। घटना के दौरान महिलाएं घर के अंदर तैयारियां कर रही थीं और पुरुष शादी से जुड़े काम में लगे हुए थे। तभी हमलावरों ने पूरे परिवार को एक कमरे में ठूंस दिया और गोली चलाते हुए पूरे घर को खंगालना शुरू कर दिया।
घटना सोमवार सुबह के समय की है जब करीब 4 से 5 बदमाश घर में दाखिल हुए। अंदर मौजूद लोगों को बंधक बनाने के बाद उन्होंने अलमारियों में रखे जेवरात और नकदी को लूट लिया। बदमाश घर में लगी सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले। लूट के बाद बदमाश घर की कार भी ले गए थे, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। सूचना मिलते ही करनाल एसपी गंगाराम पूनिया, सीआईए टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने बताया कि “सुबह करीब 5 लोग घर में घुसे और एक युवक को गोली मारी, जो कंधे पर लगी है। उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।
बदमाश ज्वेलरी, कैश और कार लेकर फरार हुो गए थे, कार बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बस स्टैंड के पास कार को बरामद कर लिया है। आरोपी लूटी हुई कार को छोड़कर ऑटो में सवार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को काबू किया और ऑटो चालक ने बताया कि उसने आरोपियों को नए बस स्टैंड पर छोड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीरकपुर के पास बस रोककर काबू कर लिया है। पुलिस ने कुछ घंटों में लूट की घटना को सुलझा लिया है। फारेंसिक टीम कार की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।