पटियालाः बीते दिनों कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर व्यू लेने के चक्कर में हरमन सिद्धू की जगह हरजीत हरमन को ही मृत करार दे दिया। अभी वाहेगुरु की कृपा से वह ठीक हैं और अपने चाहने वालों के लिए शो कर रहे हैं। वहीं इन खबरों पर हरजीत हरमन ने भी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सलामती की खबर दी।
हरजीत हरमन ने फेसबुक पर पोस्ट पर मानसा के गांव ख्याला के हरमन सिद्धू का फोटो भी फोस्ट किया है। इस पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि अलविदा वाई (भाई)। हरजीत हरमन ने कहा कि कुछ लोगों ने जिम्मेदारी न निभाते हुए नाम की गलती के चलते और जल्दबाजी में उनको मार दिया है। ऐसे मामलों में जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
दरअसल, पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू 2 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई थी जिसके बाद कुछ लोगों ने हरमन सिद्धू की जगह हरजीत हरमन को मृत बता दिया था। इस दौरान हरजीत ने पोस्ट किया…..
सत श्री अकाल दोस्तों, पिछले दिनों हुए हादसे में हमारे कलाकार भाई हरमन सिद्धू (मानसा) की मौत हो गई। उनकी मौत के नाम पर कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पर मेरी तस्वीरें लगाकर मेरी मौत की झूठी अफवाहें फैला दी गई हैं। यह बहुत ही शर्मनाक और दुखद है। मेरी विनती है कि आप लोग लाइक्स-व्यूज के चक्कर में लोगों को गुमराह न करें। बाकी मैं परमात्मा की कृपा और अपने चाहने वालों के प्यार से बिल्कुल ठीक हूं।