सीकरः तारपुरा गांव में पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर बीजेपी नेता ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई मुकेश को राउंड अप कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि तारपुरा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सीकर एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। आज सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
परिवार ने बताया कि, मृतक श्रवण ( 25 साल) नशे की लत और रोज़ाना झगड़ा करने की आदत से सभी परेशान थे। वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन उसका व्यवहार घरवालों के लिए मुसीबत बना हुआ था। परिवार में 4 भाई थे — सबसे बड़े सुरेंद्र, फिर हनुमान, मुकेश और सबसे छोटा श्रवण। एक बहन भी है, पिता का देहांत हो चुका है। हत्या की FIR सबसे बड़े भाई सुरेंद्र ने ही दर्ज कराई। हत्या की प्रमुख वजह श्रवण का झगड़ालू स्वभाव और आदतन नशा करने को बताया जा रहा है। श्रवण के परिवारजन इससे काफी परेशान थे। घटना की सूचना मिलने पर दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी भाई मुकेश को राउंड अप कर लिया है। अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने कहा कि पारिवारिक झगड़े के चलते भाई ने ही भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी मुकेश कुमार लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। वह भाजपा की सहकारिता आंदोलन सदस्यता अभियान की स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी का सदस्य है।