पठानकोटः PCT Humanity के फाउंडर एक परिवार के लिए मसीहा बनकर सामने आई है। दुखी माता-पिता के मृत बेटे का पार्थिक शरीर दुबई से पठानकोट लाया गया है। जानकारी अनुसार उक्त युवक काम के लिए दुबई गया था। PCT Humanity के फाउंडर जोगिंदर सलारिया ने बताया कि वह पठानकोट के रहने वाले हैं, लेकिन दुबई में उनका बिज़नेस है, और उन्होंने PCT Humanity नाम की संस्था बनाकर हालात से परेशान लोगों का सहारा बनने की कोशिश की।
पठानकोट जिले का रहने वाला पवन सिंह नौकरी के लिए दुबई गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार का बुरा हाल था। बेटे के पार्थिव शरीर को वापस लाने में परिवार असमर्थ था। जिसके बाद हमारी संस्था ने दुबई में अपने नेटवर्क के जरिए वहां की सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन से कॉन्टैक्ट किया और पवन सिंह के शव को पठानकोट लाया। जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसका अंतिम संस्कार किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह पठानकोट जिले में दुखी माता-पिता के कई बच्चों की बॉडी ला चुके हैं। हमारी केंद्र और पंजाब सरकारों को भी ऐसे दुखी माता-पिता की मदद करनी चाहिए।