जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं देहात में पुलिस और गैंगस्टर में आज सुबह- सुबह गोलियां चलने की घटना सामने आई है। दरअसल, आज सुबह थाना गोराया की पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ दौरान पुलिस की ओर जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਗੋਰਾਇਆ ‘ਚ ਵੱਡਾ ਐਨਕਾਉਂਟਰ – ਭਗੌੜਾ ਗੋਪੀ ਲੱਤ ’ਚ ਗੋਲੀ ਲੱਗਣ ਨਾਲ ਕਾਬੂ, ਕਾਰ ਤੇ ਪਿਸਟਲ ਬਰਾਮਦ
आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गोपी के खिलाफ नशा तस्करी सहित लड़ाई झगड़े के पांच के करीब मामले दर्ज हैं। आरोपी पिछले कई मामलों में पुलिस को वांटेड था, लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर था। जानकारी के अनुसार गोराया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में घूम रहा है।
पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर आरोपी को रोकने की कोशिश की तो वह गाड़ी भागकर पुलिस के ऊपर उसने दो गोलियां चला दी। जिसकी बात पुलिस ने जो अभी कार्रवाई में गोली चलाई तो उसके पैर में लगी। पुलिस ने आरोपी को काबू करके इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी से .32 बोर का पिस्टल और एक गाड़ी बरामद की है।