जालंधर, ENS: वेस्ट एरिया में 13 साल की बच्ची की हत्या की बात आरोपी ने मान ली है। आरोपी ड्राइवर हरमिंदर सिंह हैप्पी के खिलाफ बच्ची की मां और मामा के बयान पर थाना बस्ती बावा खेल में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि बच्ची उसके घर आई तो उसने उसके साथ जबदस्ती की कोशिश की। वह नहीं मानी को उसे गला घोंटकर मार दिया। इससे बाद वह डर गया और लाश को बाथरूम में छिपा दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ की गई है।
इसमें आरोपी ने अपराध कबूल किया है, लेकिन अभी उसकी मेडिकल रिपोर्ट आनी है। उसका सिविल अस्पताल जालंधर में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लकेर शव ढूंढने वाला चश्मदीद मीडिया के सामने आया है। अमरजीत ने बताया कि मैं काम से आया तो गली में भीड़ थी। मैंने पत्नी से पूछा कि क्या बात हुई है। पत्नी ने बताया कि बच्ची गुम हो गई है, मिल नहीं रही है। मैंने पत्नी को कहा कि तुम अंदर जाओ। इसके बाद मैं अन्य लोगों के साथ टंकी के पास और झाड़ियों में बच्ची को ढूंढकर आया।
आरोपी हैप्पी भी हमारे साथ ही मौजूद था। हम उसे ढूंढकर थक-हार गए। पुलिस को लोगों ने उससे आने से पहले बुला लिया था। उन्होंने कहा था कि अंदर कोई नहीं है। चश्मदीद ने बताया कि आरोपी हैप्पी भी अन्य लोगों की तरह बिना शिकन और डरे हमारे साथ बच्ची को ढूंढने में लगा रहा। जब अंधेरा हो गया तो वह धीरे से अपने घर में चला गया और जाकर सोने का ड्रामा करने लगा। उसने अपने घर की बत्तियां भी बंद कर दी थीं। हमें समझ नहीं आ रहा था कि बच्ची गई तो गई कहां। क्योंकि बच्ची बहुत ही शरीफ और भोली थी। बड़ी होती तो ये भी समझा जा सकता था कि भाग गई होगी, लेकिन ऐसी कोई भी बात नहीं थी। घर पर भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। न ही किसी ने डांटा था।
अमरजीत ने बताया कि रात के कोई 11 बजे के करीब टाइम था। हम लोग आरोपी के घर के सामने गली में खड़े थे। बच्ची की मां भी वहां आ गई। किसी ने बताया कि इनके पास सीसीटीवी है। मैंने बच्ची की मां से कहा कि मुझे सीसीटीवी फुटेज देखनी है। मैंने फुटेज देखी तो मुझे शक हो गया कि बच्ची कहीं नहीं गई। घर के अंदर ही है। किसी अनहोनी का उसी समय अंदेशा हो गया था। हमने गेट खटखटाया, लेकिन खुला नहीं। इससे शक और पुख्ता हो गया। अमरजीत ने बताया कि गेट न खुलने पर लोगों को गुस्सा आ गया। लड़की के भाई के दोस्त भी मौके पर पहुंच चुके थे।
उन्होंने गेट को तोड़ने की कोशिश की तो आरोपी बाहर आ गया। मैंने उसे कहा कि बच्ची अंदर है। सच बताओ कहां छिपाई है। इस पर आरोपी बोला अंदर कोई नहीं है। पुलिस वाले भी देखकर चले गए हैं। मैंने उसके कंधे पर हाथ मारकर कहा कि बच्ची कहीं नहीं है तुम्हारे घर में है। इस पर तैश में आकर उसने कहा कि तुम ढूंढ लो। आरोपी के घर के गेट के साथ ही अंदर घुसते बाथरूम है। उसने बाथरूम के दरवाजे के साथ गद्दे खड़े कर रखे थे। गली में एक शादी थी, शायद ये उनके गद्दे थे। मैंने जाते ही बाथरूम के आगे खड़े गद्दे हटाए और दरवाजा खोला तो अंदर लड़की फर्श पर गिरी थी। जैसे ही हमने उसे देखा तो होश उड़ गए। कुछ लड़कों ने ये देखते ही आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। मैंने लड़की की नब्ज देखी तो वो डेड थी।
लोगों ने बताया कि हैप्पी ने 4 बजे जैसे ही बच्ची उसके घर में दाखिल हुई थी,के साथ जबरदस्ती करनी चाहिए। बच्ची ने विरोध किया तो उसे मार डाला। बच्ची मर गई तो उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उसने गेट को ताला लगाया और गाड़ी लेकर आ गया। गली में शादी होने के चलते, शादी वाले घर वालों ने अपने पुराने बेड आरोपी के घर के अंदर रखे थे। गाड़ी लाने के बाद हैप्पी शादी वाले घर गया। वहां उनको कहा कि मैंने गाड़ी लगानी है, इसलिए बैड उठवा लो। ये कहकर उसने बैड घर के अंदर से उठवा दिए। इसके बाद गाड़ी को बैक कर गेट की तरफ को मुंह करके खड़ा किया ताकि भागने की भी जरुरत पड़े तो आसानी रहे। शायद वह लोगों के शांत होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन मामला बिगड़ गया।
गली के लोगों ने बताया कि आरोपी का अन्य लोगों के घर इतना आना-जाना नहीं था, लेकिन बच्ची की फैमिली के साथ इनका बहुत प्यार था। 20 नवंबर को आरोपी के परिवार ने एनिवर्सरी बनाई थी। केट कटिंग सेरेमनी में बच्ची और उसका परिवार शामिल हुआ था। इसके अगले ही दिन जब आरोपी की पत्नी बीमार पड़ गई तो बच्ची की मां ने ही आरोपी की बेटी के लिए खाना बनाया और उसे स्कूल भेजा।
हरियाणा के सोनीपत में रहते बच्ची के मामा ने बताया कि वह हिसार में नौकरी करता है। उसे शाम को फोन गया कि भांजी घर से गायब हो गई है और मिल नहीं रही। इस पर वह बहन के घर जालंधर पहुंचा। रास्ते में ही पता चला कि बच्ची की डेडबॉडी मिली है। जब वह जालंधर पहुंचा तो उसने देखा कि बच्ची के माथे पर किसी चीज से वार किया गया था। उसके गले पर गहरे निशान मिले। बिजली के तार के मदद से उसका गला घोंटा गया था। ये सीधा-सीधा हत्या का मामला था और पुलिस को शिकायत भी हत्या की दी गई।