बठिंडा: मिनी सचिवालय रोड़ पर एक शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने एक लड़की की एक्टिवा में आग लगा दी। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि दोनों युवक लड़की पर एकतरफा प्यार जता रहे थे। इस प्यार को लड़की ने अस्वीकार कर दिया। ऐसे में दोनों युवकों ने आग में स्कूटी खड़ी कर दी।
इसके कारण दो मोटरसाइकिलें भी जल गई। इससे उन्हें डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बठिंडा बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों को पहचानकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ सतबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कोर्ट रोड पर कुछ लोगों ने व्हीकल को आग लगी दी है। इस आग में पायल नाम की लड़की की एक्टिवा जल गई।
उन्होंने बताया कि पड़ताल में यह सामने आया है कि युवकों और लड़की के बीच में पहला भी झगड़ा हुआ था। उसके लिए उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में आगे भी जांच की जा रही है।