श्री आनंदपुर साहिबः श्री आनंदपुर साहिब में इस साल एक ऐसा समागम होने जा रहा है, जिसे पूरे पंजाब में बेहद श्रद्धा और गर्व के साथ देखा जा रहा है। पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को यादगार बनाने के लिए 3 दिन का विशेष धार्मिक कार्यक्रम सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया है।
इस सम्मेलन में कई मशहूर हस्तियां पहुंच रही हैं। सम्मेलन में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करने आए श्रद्धालुओं का धन्यावाद किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए लोगों को लाने के लिए पूरे पंजाब से फ्री बसों का इंतजाम किया गया है। किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इसके लिए पंजाब सरकार प्रयासरत है।
इस दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपने लिए कई महान शख्सियों ने शहादत दी है, लेकिन गुरु तेग बहादुर जी ऐसे गुरु थे जिन्होंने दूसरे धर्म की भलाई के लिए शहादत दी। वह सिर्फ सिखों के नहीं पूरी इंसानियत के गुरु थे। उनकी शहादत को सभी को नमन करना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने विधानसभा सत्र के बारे में बोलते हुए कहा कि इस स्पेशनल विधानसभा सत्र में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे।