चंडीगढ़ः इंडियन विमन क्रिकेट टीम को पहला वनडे वर्ल्ड कप-2025 जिताकर इतिहास रचने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के बाद अपने संघर्ष के दिनों और मानसिक दबाव को याद किया। इंस्टाग्राम पर शेयर की एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में चयन के पहले दिन उन्हें कितना डर और दबाव महसूस हुआ था और कैसे बिना वजह जज किए जाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
World champion Harmanpreet Kaur ने शेयर किया वीडियो, संघर्ष की यादों को किया ताजा
NEWS:https://t.co/aNNRxbjkhm#HarmanpreetKaur #WorldChampion #StruggleStory #InspiringVideo #CricketStar #ViralClip #SportsUpdate #MotivationVibes pic.twitter.com/MooZ9fvyvt— Encounter India (@Encounter_India) November 23, 2025
हरमनप्रीत ने अपने वीडियो में कहा कि टीम में आने के पहले दिन मैं डरी हुई थी। उम्र कम थी, आत्मविश्वास भी हिल गया था। ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल नया था। कई लोग बिना वजह जज कर रहे थे।
लेकिन मैं डरी नहीं, डटी रही और अपने खेल से सबको प्रूफ किया। हरमनप्रीत ने कहा कि लोग आपको जज करेंगे, लेकिन उन्हें इग्नोर करके अपने लक्ष्य पर ध्यान दो। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप की थकान मिटाने के बाद वेब सीरीज ‘महारानी’ देखी। इस सीरीज की नायिका रानी भारती की कहानी उन्हें अपनी जिंदगी से बेहद मिलती-जुलती लगी।