जालंधरः NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर जीशान अख्तर ने कई खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जीशान ने कहा कि लॉरेंस और अनमोल ने मुझसे मुंबई के नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर करवाया। इसके बाद मुझे लावारिस छोड़ दिया। जीशान ने कहा कि लॉरेंस और अनमोल देश के गद्दार हैं। ये लोग मेरा भी गला कटवाना चाहते थे। मगर मैं बच गया। मुझे भारत से भागने के लिए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सहारा लेना पड़ा। भगवान ने मेरा हाथ पकड़ा। अब इनके बंदों के गले कट रहे हैं। अपने भाई को बचाने के लिए लॉरेंस ने देश को भी बेच दिया।
12 अक्टूबर 2024 की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली। इसमें गैंगस्टर जीशान का भी नाम सामने आया था।
जीशान अख्तर वीडियो में दावा कर रहा है कि लॉरेंस के साथ अब हमारी परमानेंट दुश्मनी हो गई है। इसने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए एजेंसियों के हाथ अपने देश को बेच दिया। ये सब इसने अपने भाई को बचाने के लिए किया।
अगर वो एक महीना और रुक जाता तो उसे भी मरवा देते। बाबा सिद्दीकी को मरवा कर मुझे अकेला छोड़ दिया लॉरेंस और उसका भाई सबसे बड़ा गद्दार है। इनको किसी वक्त मैं अपना साथी मानता था। इनके साथ मिलकर काम करता था।
जीशान अख्तर ने दावा किया कि लॉरेंस और अनमोल ने कभी नहीं सोचा था कि हालात पलट जाएंगे। उनको नहीं पता था कि एक दिन सच सामने आ जाएगा। मैं अपने बड़े भाई रोहित गोदारा का भी धन्यवाद करता हूं जिसने मेरी हेल्प की। जीशान ने दावा किया कि दुबई में लॉरेंस के बंदे की गर्दन गोदारा की मदद से ही काटी गई है।
वीडियो में जीशान अख्तर कह रहा है कि लॉरेंस और अनमोल (दोनों भाइयों) ने कभी मक्खी तक नहीं मारी है। ये लोग हमारे जैसे बंदों के इस्तेमाल से ऐश करते हैं। ये लोग 5-5 हजार से कम के जूते नहीं पहनते और हमारे हालात वैसे ही रहते हैं। जीशान अख्तर ने कहा कि मैंने सुना है कि अब हैरी बॉक्सर और आरजू भी बड़े भाई रोहित गोदारा के खिलाफ बोल रहे हैं। इनको पता नहीं है, ये लोग भी लॉरेंस के बहकावे में आ गए हैं। वो भी कभी वक्त था जब ये लोग रोहित गोदारा की तारीफ किया करते थे।