मानसाः पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। दरअसल, पंजाबी गायक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पंजाबी गायक हरमन सिद्धू कार में सवार होकर देर रात घर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार और ट्रल की पैलेस के पास टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में गायक हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। बता देंकि एक दशक पहले वह ‘पेपर ते प्यार’ कैसेट से मशहूर हुए थे और उनके कई गाने लोकप्रिय हुए। वह मिस पूजा के साथ भी कई गाने गा चुके है।