भोपालः जिले के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवकों ने एक व्यक्ति को कमरे में बंधक बनाकर उसे पूरी तरह निर्वस्त्र कर डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के गले पर चाकू भी रखा और पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि यह घटना साल जुलाई महीने की है। वहीं 4 महीने के बाद अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि अभी तक पीड़ित युवक खुद पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। दूसरी ओर पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद स्वयं संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात को केस दर्ज करके मामले में मोहम्मद सईद और अमन बाबा नामक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहन है कि अन्य की तलाश की जारी है। दोनों आरोपी छोला क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर यह क्रूरता की थी। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित युवक उनका पुराना परिचित भी नहीं था। बल्कि एक दोस्त के इशारे पर उन्होंने यह वारदात की थी। वहीं, पुलिस वीडियो में देख रहे हैं और आरोपियों के साथियों की उन्हीं की निशानदेही पर तलाश कर रही है। मामले में पीड़ित युवक अभी सामने नहीं आया है। पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान के खुलासे के बाद ही पूरी घटना का सच सामने आएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।