लुधियानाः शहर के लाडोवाल के पास बीते दिन लुधियाना पुलिस ने ISI से जुड़े 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया था। इस दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए थे और उन्हें लुधियाना के पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनमें से एक की हालत सीरियस है। इस केस में जहां पुलिस ने कल दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड और 5 पिस्टल के साथ 50 जिंदा कारतूस बरामद किए थे, वहीं आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने मामले में कई बड़े खुलासे किए और आरोपियों के पाकिस्तान और बिश्नोइ गैग से लिंक होने की बात कही। वहीं सलमान खान के केस में भी आरोपी शामिल थे।
जानकारी देते लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के सलमान खान धमकी केस से लिंक हैं। उन्होंने खुलासा किया कि इस केस से जुड़े कई फैक्ट्स सामने आए हैं, जिसमें राजस्थान, बिहार और हरियाणा से जुड़े युवक थे और अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे ISI से जुड़े ये युवक पवन के कॉन्टैक्ट में थे।
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अजय नाम का एक युवक जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह पवन के संपर्क में था और पवन से पहले उसका संपर्क सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले बिश्नोई गैंग से था। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी तथ्य सामने आने की उम्मीद है, लेकिन कोई बड़ी घटना होने से रोक दी गई है।
