मोगाः सुबह पुरानी दाना मंडी में भाजपा के दफ्तर के बाहर अज्ञात शरारती तत्वों की ओर से पंजाब यूनिविर्सटी के केन्द्रीयकरण करने की कोशिश के विरोध में खालिस्तानियों के चेतावनी पोस्टर लगाने से मंडी में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को देने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व अफसर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पोस्टर को उतारकर मामले की छानबीन शुरू की।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने बताया कि सुबह पुरानी दाना मंडी में भाजपा के दफ्तर में उनके आफिस इंचार्ज जतिंदर चड्ढा सुबह 9 बजे जब दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाहर एक पोस्टर लगा हुआ है जिस पर पंजाब यूनिवर्सिटी के केन्द्रीयकरण करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध खालिस्तान विरोधी के नाम से लिखा गया है कि यदि यूनिवर्सिटी का केन्द्रीयकरण करने की कोशिश की तो यूनिवर्सिटी को बैन करके जलाकर राख कर देंगे।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह जो पोस्टर लगाया गया है यह किसी कम पढ़े लिखे शरारती तत्व का काम है जिसने हिंदी, पंजाबी की भाषा का इस्तेमाल करके लिखा है। आरोपी की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते कार्रवाई शुरू की है।