लुधियानाः महानगर के बहादरके रोड स्थित फ्रूट मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मंडी में लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। दरअसल, शुक्रवार सुबह मंडी में आड़ती अपने काम पर आए तो उन्होंने पानी वाली टंकी के पास एक दुकान में युवक की लाश पड़ी देखी। जिसके बाद मंडी में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां मंडी में भारी भीड़ जमा हो गई।
मौके पर मौजूद आस-पास के लोगों के अनुसार इस स्थान पर लंबे समय से युवक नशा करते हैं और देह व्यापार का धंधा भी खुलेआम चलता है। उन्होंने बताया कि युवक की लाश के पास शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री बड़ी मात्रा में पड़ी हुई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया है। वहीं मौके पर मौजूद कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंडी में युवक की लाश पड़ी है और वे मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में 72 घंटे के लिए रखवा चुके हैं। मृतक की पहचान और उसके वारिसों के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।