रोपड़ः पंजाब सरकार एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गई है। यही कारण है कि आज सरकार की ओर में आरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल, जारी आदेशों के अनुसार पीसीएस अधिकारी गुरविंदर सिंह जोहल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल, आरटीओ पर आरोप है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी समागम दौरान चल रहे लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में गांवों को बसें मुहैया करवाने में लापरवाही बरती गई थी। इसी के चलते आरटीओ को सस्पेंड किया गया है। हालांकि सरकार की तरफ से सस्पेंशन की वजह अभी साफ नहीं की गई है।
