जालंधर, ENS: चौगिट्टी चौक के पास मारुती शोरूम के गाड़ी चालक ने जीआरपी की महिला कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। दरअसल, घटना के दौरान महिला स्कूटी सवार 9 वर्षीय बच्ची को स्कूल से लेकर आ रही थी। इस बीच जैसे ही चौगिट्टी फ्लाइओवर के पास पहुंची तो अचानक रोड पर चढ़ती कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला और बच्ची वहीं रोड पर गिर गए। राहगीरों की मदद से महिला के परिजनों को सूचित कर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के हाथ की एक उंगली, टांग और बाजू में फ्रेक्चर आया है। महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई है।
महिला के पति ने हादसे की शिकायत थाना सूर्य एनक्लेव में दी है। उसने बताया कि कार ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दोनों पक्षों ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं। महिला के भाई कुलविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद मारुती शोरूम करतारपुर के कर्मचारी मालिकों को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कोई भी सही जवाब नहीं दिया। शाम तक हमें कहा कि हमारी तो गाड़ियां रोज रोड पर चलती हैं, अगर हम ऐसे क्लेम देने लगे तो खाली हो जाएंगे। आपने जो करना है कर लो।
इसके बाद उन्होंने थाने में कंप्लेंट दी है। मेरी बहन रेखा अकेली घर में कमाने वाली है। वह भांजी को लेकर लौट रही थी तभी मारुती शोरूम करतारपुर की गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए हिट कर दिया। अब ये हमें परेशान कर रहे हैं। मालिक बात नहीं कर रहे हैं। हमारी बहन को गंभीर चोटें लगी हैं। उसे तो इन्होंने 6 महीने के लिए बेड पर लेटा दिया। महिला कॉन्स्टेबल रेखा के पति परमजीत ने बताया कि जब हादसा हुआ तो वह कहीं दूर थे। उसे बेटी ने फोन किया कि इस तरह से हमारी स्कूटी को गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी है। मम्मा को काफी चोटें लगी हैं। इसके बाद मैंने अपने ससुराल वालों को फोन किया। इस पर रेखा का भाई मौके पर पहुंचा और इनको अस्पताल पहुंचाया।
परमजीत ने कहा कि मेरी बच्ची अभी 9 साल की है। हादसे के बाद से वह अभी तक सहमी हुई है। पत्नी की उंगली, टांग और बाजू फ्रेक्चर हो गई है। पत्नी की बहादुरी है कि उसने बच्ची को बचा लिया और हाईवे की तरफ नहीं गिरने दिया। अगर बच्ची रोड पर गिरती तो कुछ भी हो सकता था। परमजीत ने आरोप लगाया कि गाड़ी का न तो इंश्योरेंस है और न ही ड्राइवर मौके पर लाइसेंस दिखा पाया। लाइसेंस उसने फोन में ही दिखाया है। हमारी मांग है कि जिस मारुती शोरूम की गाड़ी है, वह स्कूटी के नुकसान सहित इलाज का खर्च उठाए।
IO बोले-दोनों पार्टियों को आज दोपहर थाने में बुलाया है
थाना सूर्य एनक्लेव के इन्वेस्टिगेशन अफसर बलकरन सिंह ने बताया कि दोनों पार्टियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जिस कार ने स्कूटी को हिट किया है, उसे जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। गाड़ी मारुती शोरूम करतारपुर की है। ये एडवर्टीजमेंट गाड़ी है। स्कूटी सवार महिला के परिवार इलाज खर्च सहित स्कूटी के नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। अभी मारुती शोरूम वालों को भी बुलाया गया है। फिलहाल शिकायत ले ली गई है। मारुती शोरूम संचालक नुकसान की भरवाई नहीं करते तो गाड़ी को बाउंड कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।