पंचकूला: एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम गुरचरण सिंह बताया जा रहा है। उसने विदेश भेजने के नाम पर व्यक्ति से 46 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर भारी रकम वसूल ली।
इसके अलावा उसने फर्जी दस्तावेज तैयार करके पास्टपोर्ट और शैक्षणिक दस्तावेज अवैध रुप से अपने पास रख लिए। तरुणप्रीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-14 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। शिकायत में उसने आरोप लगाया था कि गुरचरण सिंह और उसकी पत्नी ने फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली के वर्क वीजा का वादा किया था।
इस दौरान पंजाब और हरियाणा के कई इमिग्रेशन एजेंटों के द्वारा भेजे गए। दर्जनों युवाओं की फाइल गुरचरण सिंह को सौंपी गई थी। इनसे आरोपी दंपति ने भारी रकम वसूल की। शिकायत के अनुसार, गुरचरण सिंह ने वीजा गारंटी से देने का भी वादा किया था और फर्जी टीआरएस भी जारी किए।
बायोमैट्रिक और फ्लाइट डेट देने के बाद किसी भी उम्मीदवार को उसने विदेश नहीं भेजा। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी फरार हो गया। उसने अपना फोन भी पंद कर लिया। महिला के द्वारा आरोपी को दिए गए 46 लाख रुपये और विभिन्न उम्मीदवारों के पासपोर्ट और दस्तावेज अभी भी आरोपी के पास हैं।
पुलिस ने उसके गांव में रेड की थी। इस दौरान आरोपी परिवार के साथ गायब हो गया था। उसको अब गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिन का रिमांड हासिल किया है।