जालंधर, ENS: नकोदर में कुछ दिन पहले ड्रोन लूट मामले में आज प्रेस क्लब के बाहर भारी हंगामा हो गया। जहां मौके पर पहुंची नकोदर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और गाड़ी में बिठा लिया। जिसके बाद युवक के परिवार ने उसे पुलिस की गाड़ी से बाहर निकाल लिया। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा शुरू हो गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि आशीष नामक युवक को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। दरअसल, ड्रोन लूट का मामला है। आशीष ने अमित नामक युवक को बुलाया था और एसएसपी दफ्तर में पेश हुए थे। जिसके बाद आज लोकेशन को ट्रेस करते हुए वह यहां पहुंचे है।
2 दिन पहले देर रात नकोदर के लड़के से ड्रोन लूट मामले की घटना है। पुलिस ने कहा कि आज अमित ने आशीष को फोन करके यहां बुलाया था। पुलिस ने कहा कि युवक से मामले को लेकर पूछताछ करने के बाद असल कारणों को पता चलेगा। जिसके बाद परिवार ने अब कहा है कि वह खुद नकोदर पुलिस थाने लेकर आ रहे है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक मामले की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस ने कहा कि वह फगवाड़ा सहित अन्य जगहों पर मामले की जांच कर रहे है। पुलिस के अनुसार अमित को आशीष ने बुलाया था और वहां पर उसके साथ लूट हुई थी।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए फगवाड़ा की रहने वाली किरण ने कहा कि उसे बेटे आशीष को बिट्टू नामक व्यक्ति का 28 अक्टूबर को फोन आया था। जिसके बाद उसने ड्रोन वाले युवक की मांग की गई। महिला ने कहा कि बेटे ने उसे कहा कि वह उसे नहीं जानता लेकिन बिट्टू ने कहा कि वह उसे जानता है। जिसके बाद उसने पवन नामक व्यक्ति का पार्टी में ड्रोन लगाने को लेकर नंबर दिया। जिसके बाद उसके बेटे के साथ किसी की कोई बात नहीं हुई।
महिला ने कहा कि वह खुद प्रेस क्लब पहुंचे और इस मामले को लेकर पूछना चाहते है कि इसमें उसके बेटे का क्या कसूर है। अगर उसके साथ लूट हुई है तो वह खुद उसके साथ खड़े है। महिला ने कहा कि उसका बेटा मानसिक तौर पर 3 दिनों से परेशान चल रहा है। जिसके बाद आज पुलिस ने बेटे को कड़े से पकड़ कर गाड़ी में बिठा लिया। महिला ने कहा कि उसके बेटे का लूट की घटना में कोई लेना-देना नहीं है।