पटियालाः नाभा रोहटी पुल के पास तनिष्क फर्नीचर फैक्ट्री में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है, जिससे करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर कर्मियों की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अगर फायर ब्रिगेड ने मौके पर आग पर काबू नहीं पाया होता तो साथ वाला फर्नीचर शोरूम भी आग की चपेट में आ जाता।
इस मौके पर तनिष्क फर्नीचर फैक्ट्री के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि हमारी फैक्ट्री में करीब 40 लाख रुपये का फर्नीचर था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, क्योंकि हम इसी पर रहते थे। फैक्ट्री के कर्मचारी शनवाब ने बताया कि वह फैक्ट्री में ही रहता है। जब उसे आग की जानकारी मिली तो वह मौके पर जाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगा, लेकिन आग देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि फर्नीचर गोदाम में आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं पार्षद गुरसेवक सिंह गोलू ने कहा कि फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और पंजाब सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए, क्योंकि वह अकेले ही अपना गुजारा करते थे।
फायर कर्मचारी कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि फर्नीचर की फेक्ट्री में आग लगी है जिसके बाद फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग बहुत तेज थी और आग पर काबू पाने के लिए करीब 4 फायर इंजन लगाए गए और आग पर काबू पाया गया।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें इलाके से काफी धुआं उठता दिखा था तो वह गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और देखा कि फेक्ट्री में आग लगी हुई है। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और अब आग पर काबू पा लिया गया है।