तनरतारनः आप पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई तरनतारन विधानसभा सीट से उपचुनाव में हरमीत सिंह संधू 12091 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी। इस चुनाव में उन्होंने अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को हराया था। वहीं आज पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा की मौजूदगी में विधायक पद की शपथ लेने के लिए हरमीत सिंह संधू पहुंचे।
जहां विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह उन्हें विधायक पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। हरमीत सिंह सिद्धू ने चुनाव से कुछ महीने पहले अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। हालांकि इस पार्टी में अकाली दल की भले हार हो गई हो, लेकिन इस चुनाव को अकाली दल के लिए पंजाब की राजनीति में कमबैक माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा और सत्ता की दौड़ से बाहर होने के बावजूद वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने जिले की एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया, क्योंकि उन पर निष्पक्षता बनाए न रखने और विपक्षी कार्यकर्ताओं पर गलत मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगे थे। आयोग ने मॉडल आचार संहिता लागू होने की अवधि में दर्ज सभी एफआईआर और गिरफ्तारी की 36 घंटे में समीक्षा का आदेश दिया और इसके लिए एडीजीपी रैंक के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी।
साथ ही पुलिस से यह भी पूछा गया कि चुनाव अवधि में हुई कार्रवाई कितनी सही थी और क्या किसी पार्टी के खिलाफ पक्षपात हुआ। इस बीच पुलिस ने उपचुनाव के दौरान लगभग 57 करोड़ रुपए की बड़ी ज़ब्ती की, जिसमें शराब, नशीला पदार्थ और नकदी शामिल थे। यह पूरा मामला पूरे चुनाव माहौल में पुलिस की भूमिका को लेकर बड़ी चर्चा का कारण बना।