पटियालाः पंजाब सरकार की ओर से लगातार ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले में पुलिस विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में अमृतसर देहात में ड्यूटी में कोताही पाए जाने के मामले में एसएसपी को सस्पेंड किया गया था। वहीं अब ताजा मामला राजपुरा के थाना सिटी से एसएचओ को सस्पेंड करने का सामने आया है। इस संबंधी यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीते कुछ दिन पहले राजपुरा सरहिंद रोड पर एक ढाबे पर हुए गोलीकांड जिसमें ढाबे मालिक का भतीजा पारस घायल हो गया था।
इस मामले में ढीली कार्रवाई के चलते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जहां थाना सिटी के एसएचओ किरपाल सिंह को अपनी सेवाओं से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। ऐसे में अब उनके स्थान पर थाना सदर के एसएचओ इंस्पैक्टर गुरसेवक सिंह को थाना सिटी का कार्यभार सौंप दिया गया है।