जालंधर, ENS: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाओं में फिर से बढ़ौतरी हो गई है। वहीं ताजा मामला करतारपुर से सामने आया है ,जहां काला खेहड़ा कालोनी में रंजिशन कार सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल सवारों पर गोलियां चला दी। इस घटना में एक युवक को 2 गोलियां लगी हैं। घायल युवक की पहचान हरपाल उर्फ रोमी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की मदद से हरपाल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल करतारपुर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बीते दिन देर शाम काला खेहड़ा निवासी हरपाल उर्फ रोमी अपने भाई के साथ सामान खरीदने के बाद मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। इस दौरान कार सवार अज्ञात लोगों ने उस पर फायर कर दिया।
इस दौरान दोनों भाई मोटरसाइकिल से गिर गए। घटना में रोमी को दो गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि रोमी गोवा में सैलून का काम करता है और कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि एक लड़के को गोली लगने की जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।