लुधियानाः जिले में आए दिन पुलिस के कर्मी किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में चल रहे है। वहीं अब कैदियों व हवालातियों को कोर्ट में पेश करने को लेकर पुलिस कर्मी चर्चा में आ गया है। दरअसल, कोर्ट में हवालाती को पेशी के लिए ले जाते समय पुलिस की वीडियो सामने आई है। ऐसे में अब इसे पुलिस की लापरवाही कहे या समझदारी इसका अंदाजा आप खुद वीडियो देखकर लगा सकते है।
पुलिस जिस तरीके से हवालातियों और कैदियों को कोर्ट लेकर जा रही है, ऐसे में वह कभी भी पुलिस को चकमा देकर भाग सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस कर्मी खुद स्कूटर चला रहा है और उसके पीछे एक कैदी को बिठाया हुआ है। वीडियो में कैदी के हाथ में हथकड़ी लगी है और पुलिस कर्मी ने हथकड़ी की चैन अपने हाथ में फंसाई है। वीडियो दुर्गा माता मंदिर चौक लाइटों से कचहरी की ओर जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है जो बिल्कुल किसी पुरानी बॉलीवुड फ़िल्म के सीन जैसा लग रहा है।
दरअसल, कैदी ने पिछली सीट पर उल्टी टांगे करके बैठा है और उसकी हथकड़ी का दूसरा सिरा पुलिसवाले ने स्कूटर की ‘रेस’ वाली जगह पर बड़े आराम से पकड़ा हुआ है। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा लगता है कैदी बहुत शरीफ है, तभी इतने आराम से सवारी कर रहा है।
दूसरे ने सवाल किया अब क्या इस स्कूटर का चालान कटेगा हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है इसकी। इस वीडियो के बाद सिर्फ पुलिस और कैदी ही नहीं बल्कि स्कूटर भी चर्चा में आ गया। लोगों ने कहा कि यह स्कूटर बहुत पुराना मॉडल है और इस पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) भी नहीं लगी है। फिलहाल यह वीडियो लुधियाना वासियों की सड़कों पर मनोरंजन का नया मसाला बन गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।