ऊना/सुशील पंडित: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष 7 दिसंबर को रविवार होने के कारण 6 दिसंबर को मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र झंडा दिवस हमारे वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर परिवारों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। स अवसर पर एकत्रित की जाने वाली धनराशि का उपयोग उनके कल्याण कार्यों पर किया जाता है।
उप निदेशक ने सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों तथा अन्यनागरिकों से अपील की है कि वे इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर उदारतापूर्वक योगदान दें और सैनिकों के सम्मान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।