जालंधर, ENS: अवतार नगर 9 नंबर गली के बाहर कृष्णा मोबाइल हाउस से आईफोन चोरी होने के मामले को लेकर भारी हंगामा शुरू हो गया। दुकानदार का आरोप है कि दुकान पर एक युवक पिछले कुछ दिनों से दुकान पर फोन देखने के बहाने आ रहा था। जिसके बाद वह दुकान से फोन चोरी करके जा रहा था। दुकानदार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से दुकान से 5 फोन चोरी हो चुके है।
इस मामले की जब दुकानदार ने जांच की तो पता चला कि उक्त युवक ने कुछ दूर दुकान पर फोन बेचने के लिए पहुंच गया। इस दौरान दूसरे दुकानदार को चोरी के फोन का पता चल गया और उन्होंने कृष्णा मोबाइल हाउस को मामले की सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि युवक मौके से एक से डेढ किलोमीटर दूर तक भागा। जिसके बाद दोनों दुकानदारों ने युवक का पीछा करके उसे काबू कर लिया।
दुकानदार ने बताया कि एक फोन की कीमत एक लाख से डेढ लाख रुपए है। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने बताया कि युवक भोगपुर का रहने वाला है और उसके कब्जे से अभी 3 फोन बरामद कर लिए गए है, जबकि अन्य 2 फोन के बारे में पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि युवक पिछले 10 दिनों से मोबाइल के रेट पूछकर चला जाता था। इस दौरान 5 दिन पहले जब उन्होंने रिकार्ड चैक किया तो उन्हें पता चला कि 5 आईफोन गायब थे।
वहीं कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर एक आईफोन बेचने के लिए गया, जहां फोन की ईएमआई नंबर की जांच करके उक्त दुकानदार ने कृष्णा मोबाइल हाउस के संचालक से संपर्क किया। जिसके बाद जब दोनों दुकानदारों ने युवक को काबू करने की कोशिश की तो युवक मौका देखकर वहां से भाग गया। दुकानदारों ने एक से डेढ किलोमीटर तक युवक का पीछा किया और उसे काबू करके 3 फोन बरामद कर लिए।
