फिरोजपुरः हाई प्रोफाइल आरएसएस नेता बलदेव अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस हत्याकांड में 2 आरोपियों को फिरोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में नए खुलासे किए।
जानकारी देते एसएसपी ने बताया कि इस हत्या की पूरी साजिश कनव के जन्मदिन पर उनके घर बैठकर रची थी, जिसमें 5 लोग शामिल थे और इस हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी और जिस हथियार से हत्या की गई थी, वह भी आरोपी यूपी से लाए थे। पुलिस ने हर्ष और कनव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी बादल, जतिन काली और 1 अन्य साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जतिन काली ही मुख्य आरोपी है जो नवीन की हत्या करने पर तुला था और इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मारने की प्लेनिंग की और इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने पहले नवीन की रैकी की और उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।