लुधियानाः जिले में दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्ट्री मालिक से लुटेरों द्वारा लूट की कोशिश की गई। दरअसल, 2 लुटेरे फैक्ट्री में घुसे और उन्होंने फैक्ट्री मालिक व गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। इस घटना के दौरान लुटेरों की फैक्ट्री मालिक से हाथापाई भी हुई। लेकिन फैक्ट्री मालिक की बहादुरी से लुटेरे घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक हरप्रीत सिंह ने बताया कि 2 नाकाबपोश उनकी फैक्ट्री में आ गए और पिस्तौल के बल पर धमकाने लगे। जिसके बाद उसके साथ लुटेरों की हाथापाई भी हुई। लेकिन वह लूट की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना में हरप्रीत सिंह को मामूली चोटें आई है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नाकाबपोश लुटेरे सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ फैक्ट्री मालिक के पास आ गए और पिस्तौल तानकर धमकाने लगे। इससे पहले अन्य सीसीटीवी में देखा जा सकता हैकि फैक्ट्री में नाकाबपोश घुसे और सिक्योरिटी गार्ड से पहले हाथापाई करने लगे। उसके बाद वह मालिक के कमरे में सिक्योरिटी गार्ड को पकड़कर ले गए। लेकिन फैक्ट्री मालिक से हाथापाई होने पर घटना को अंजाम दिए बिना लुटेरे मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए। दोनों ने अपना मुंह रूमाल से ढका हुआ था। उन्होंने सबसे पहले गेट पर खड़े कर्मचारी ने उनको रोका, लेकिन लुटेरे ने उसे गालियां दीं धमकाया और पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती फैक्ट्री के अंदर घुस गए। इसके बाद वे सीधे दफ्तर के अंदर गए, जहां कारोबारी हरप्रीत सिंह अपना काम कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें भी डराया-धमकाया। इस दौरान कारोबारी ने विरोध किया तो लुटेरों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई इसमें हरप्रीत सिंह को हल्की खरोंचें आई हैं। वहीं जब मालिक के साथ मारपीट करते वर्करों ने देखा तो उसको पकड़ने अंदर आए।
उनको आता देख लूट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही दोनों लुटेरे पिस्तौल दिखाते हुए मौके से फरार हो गए। कारोबारी हरप्रीत सिंह की पहचान कपड़े का काम करने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी के तौर पर है। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी रोष है। सभी व्यापारियों ने मिलकर आज दरेसी थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। व्यापारियों की मांग है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।