आरोपियों ने विभाग के अधिकारियों पर किया हमला, हुई फायरिंग
पठानकोटः जिले में वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें किसी बात का डर नहीं है। जंगलों से खुलेआम खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं और उनकी लकड़ी की तस्करी लग्जरी गाड़ियों में की जा रही है और जब कोई उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो उन पर हमला कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला बीती रात उस समय सामने आया जब वन विभाग को सूचना मिली कि डिफेंस रोड से सटे जंगलों में खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं। विभाग ने नाकाबंदी की और जब 2 लग्जरी गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया, तो गाड़ियों में सवार वन माफियाओं ने विभाग पर हमला कर दिया।
हालात को देखते हुए अधिकारियों ने हवा में दो गोलियां चलाईं, जिससे करीब एक दर्जन माफिया मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने दो गाड़ियों और खैर की लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए वन विभाग के रेंज अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डिफेंस रोड से सटे जंगलों में खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं। नाकाबंदी की गई तो पेड़ काटने वालों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे बचाव में हवाई फायर करने पड़े। फिलहाल, दो गाड़ियों और खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। गाड़ियों में सवार करीब एक दर्जन लोग मौके से फरार हो गए हैं। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है और उचित कार्रवाई की जा रही है।