आज पुलिस प्रेस वार्ता में करेंगी खुलासा
फिरोजपुरः जिले में आरएसएस नेता बलदेव अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की मेन बाजार में गोलियां मारकर कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। वहीं इस मामले में भाजपा नेताओं में काफी रोष पाया जा रहा था। जिसके बाद अब पुलिस ने नवीन के कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि इस हत्या के पीछे 4 लोगों का हाथ था। जिसमें से 2 लोग नवीन को गोली मारने आए थे।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पैदल ही भाग गए थे। सूत्र बतातें है कि 2 आरोपी उनके लिए पहले से ही तैयार थे और घटना को अंजाम देने के बाद वह उन्हें किसी वाहन पर बिठाकर मौके से फरार हो गए। सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी की कई फुटेज पुलिस के हाथ लगी थी और उन फुटेज में खुलासा हुआ था कि एक शूटर ने गोली मारी और दोनों ही पैदल बाजार से भागे थे और सीसीटीवी फुटेज में आया है कि 2 आरोपी और थे जो इनको बैकअप दे रहे थे।
उन दोनों को काबू कर लिया है और पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण था। आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर से पर्दा उठाएगी, कि नवीन की हत्या करने के पीछे किन लोगों का हाथ था और क्या कारण था। बता दे कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 9 टीमों का गठन किया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को काबू करके उनके पूछताछ के बाद हत्या करने की वजह नहीं बताई है।