झारखंडः धनबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के कंटेनर के ऊपर एक युवक चढ़ गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। युवक हाई टेंशन ओवरहेड तार के नीचे दौड़ने लगा। पता चलने पर रेलकर्मियों ने सबसे पहले ओवरहेड तार की बिजली कटवा दी। फिर जीआरपी और आरपीएफ ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतारा। इस दौरान उसने जवानों व रेलकर्मियों के साथ हाथापाई भी की।
जांच में पता चला कि युवक विक्षिप्त है। काफी पूछने के बावजूद युवक के नाम-पते की जानकारी नहीं मिल सकी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, ओवरहेड तार की बिजली कटी रहने की वजह से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आधे घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर रुकी रही। बिजली सप्लाई शुरू होने पर ट्रेन को रवाना किया गया।
एक रेलवे कर्मचारी ने बताया कि दूर से देखने पर एक युवक ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़ा हुआ दिखा। जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद लाइन बंद कराई गई। कर्मचारी के अनुसार, युवक नशे में था और उसे नीचे उतारने गए कर्मचारियों को चप्पल से मारने की कोशिश भी कर रहा था। युवक को 25,000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से बचाया गया।
