लुधियानाः फिरोजपुर में कुछ दिन पहले मेन बाजार में आरएसएस नेता के पोते का हमलावारों ने गोली मारकर कत्ल कर दिया था। अभी यह मामला थमा नहीं है कि अब इस घटना के बाद शिवसेना के पंजाब के चेयरमैन को धमकी भरा फोन आया है। आरएसएस के पोते को मारने के बाद हिंदू संगठनों के नेता को विदेशी नंबरों से धमकियां मिली है। शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन को विदेशी नंबर से बघेल सिंह नामक व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया और कहा कि उसी ने फिरोजपुर में आरएसएस नेता के पोते को गाेली मारी है।
ऐसे में अब उसने शिवसेना नेता को धमकी देते हुए कहा कि अब तू तैयार रहे। फोन पर बात करते हुए खुद को बघेल सिंह बताने वाले व्यक्ति ने शिवसेना नेता को धमकी देते हुए कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाए, नहीं तो उसे परिवार तक पहुंचने में भी वक्त नहीं लगेगा। शिवसेना नेता ने कहा कि व्यक्ति उसके साथ करीब सवा 4 मिनट तक फोन पर बात करता रहा। राजीव टंडन ने विदेशी नंबर से आई कॉल की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी है।
राजीव टंडन का कहना है कि आजकल ट्रेंड बन गया है कि हिंदुओं की हत्या करो और उसके बाद जिम्मेदारी लो। इससे ये अपने आकाओं के पास जाते हैं और फंड की डिमांड करते हैं। उन्होंने कहा कि कई कट्टवादी संगठन इस तरह की फंडिंग कर रहे हैं। राजीव टंडन ने बताया कि जब पंजाब में इस तरह की घटनाएं होती हैं तो उन्हें विदेशी नंबरों से धमकियां आनी शुरू हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी उन्हें विदेशी नंबर से आई है और फिर से वही धमकी दी गई है कि अब तू तैयार रह। उन्होंने बताया कि बार बार धमकियां आती हैं तो कितनी बार पुलिस को शिकायत करें।
