बठिंडाः शहर के एक नामी मोटरसाइकिल शोरूम में एक मैनेजर के पद पर काम करने वाली लड़की की ओर से कंपनी के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। उक्त लड़की की ओर से करीब 12 लाख रुपये की ठगी मारी गई है। शोरूम मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने सिविल लाइन थाने में लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल लड़की अभी फरार है।
सिविल लाइन थाना के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि शोरूम मालिक राजन कुमार ने बताया कि उन्होंने शोरूम में नवप्रीत कौर की एक लड़की को मैनेजर की पोस्ट पर रखा था। इस दौरान जो भी ग्राहक कंपनी में सर्विस या मोटरसाइकिल के जो पार्ट लेने आते थे वह उन्हें बेचकर पैसों को अपने खाते में रख लेती थी, जबकि कंपनी को नहीं दिए जाते थे। राजन कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द लड़की को पकड़ा जाए और कंपनी के पैसे वापिस दिलाए जाएं।
वहीं एसएचओ ने बताया कि मालिक की शिकायत के आधार पर लड़की के खिलाफ 12 लाख की ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी सामने आया है उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उक्त युवती पिछले डेढ़ साल से यहां काम कर रही थी। लड़की को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।