जालंधर, ENS: भगवान वाल्मीकि चौक के अधीन आते रैणक बाजार में लगातार अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन प्रशासन के जाने के बाद फिर से अवैध कब्जे लगाकर बाजार सज जाता है। वहीं आज एक बार फिर से नगर निगम की टीम और पुलिस द्वारा रैणक बाजार में अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान नगर निगम की टीम को आता देखकर कब्जाधारियों द्वारा सामान पहले से उठाना शुरू कर दिया गया। वहीं नगर निगम की टीम द्वारा दुकानों के बाहर अवैध कब्जों पर लगी डमियों को कब्जे में लिया गया है। वहीं आज प्रशासन द्वारा की गई सांझी कार्रवाई को लेकर दुकानदारों द्वारा सामान को पहले से उठाना शुरू कर दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा एक दुकानदार को चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को उक्त दुकानदार को लेकर शिकायत भी दी गई।
इस दौरान टिक्कियों वाले चौक पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान उनका सामान प्रशासन द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। ऐसे में टिक्कियां वाले चौक पर दुकानदारों द्वारा लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है और दुकानदारों का सिलेंडर सहित कुछ सामान को जब्त किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि निगम की कार्रवाई किए जाने के बाद किसकी शह पर दोबारा से दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा किया जाता है, यह नगर निगम की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है।