मानसा: सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने आज कार्रवाई करते हुए जेई को टर्मिनेट कर दिया है। दरअसल, मार्केट कमेटी भीखी के माखा चहलां विशेष संपर्क मार्ग पर औचक निरीक्षण के दौरान निर्माण में खामियां पाई गई। जिसके बाद जेई के खिलाफ सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि खराब क्वालिटी की सड़क निर्माण के कारण पंजाब मंडी बोर्ड के जेई गुरप्रीत सिंह को टर्मिनेट कर दिया गया है।
इसी के साथ ही उपमंडल अधिकारी SDO चमकौर सिंह को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एसडीओ के अधीन आने वाले सभी कार्य तुरंत प्रभाव से वापस लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब सरकार का साफ संदेश है कि राज्य में सड़क निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे में उनके द्वारा लगातार सड़क की जांच की जाएगी और इसी तरह से लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, टीम ने चेकिंग के दौरान SDO को कहा कि बर्म के साथ कुछ तो लगा दो, जब हैवी ट्रैफिक निकलेगा, तो सड़क टूट जाएगी।
इसके बाद टीम ने सड़क के सैंपल लिए। एक वर्ग गज एरिया की पैमाइश कर सड़क को उखाड़कर उसकी लुक निकाली गई। फिर कॉन्ट्रैक्टर से पूछा गया आपने क्या किया है, पीसी डाली है। अधिकारी ने उससे पूछा कि क्या आपको अंदाजा है कि कितना वेट चाहिए?। ठेकेदार ने कहा 4800 ग्राम। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सील कोट डालने के बाद 5250 ग्राम वेट होना चाहिए, जबकि सड़क पर सील कोट बिल्कुल फ्रेश पड़ा था। इसके बाद सैंपल को सील किया गया और अटैच किया गया। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे एक्शन लिया गया।