जालंधर, ENS: नगर निगम के जेई को धमकी देने की एक ऑडियो वायरल हुई थी। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया था। वहीं इस ऑडियो के वायरल होने का विवाद थमा नहीं था कि अब महिला नेत्री के पीए की ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह पार्टी के मीडिया इंचार्ज को धमकी दे रहा है। इस दौरान पीए ने पार्टी के मीडिया इंचार्ज को उसके पद से महिला नेत्री द्वारा उतारने के धमकी भी दी।
महिला नेत्री के JE को गालियां निकालने के बाद PA की मीडिया इंचार्ज को धमकी देने की ऑडियो वायरल#ViralAudio #PoliticalScandal #ThreatToMedia #JEControversy #PunjabNews pic.twitter.com/9w2S3v5cvG
— Encounter India (@Encounter_India) November 17, 2025
जिसके बाद मीडिया इंचार्ज भड़क गया और उसने कहा कि उसे चौथी बार मेडम द्वारा धमकी दी गई है। ऐसे में वह कल ही फेसबुक पर लाइव होकर अपने पद से इस्तीफा दे देंगा। जिसके बाद पीए ठीक है कहकर फोन काट देता है। दरअसल, वायरल ऑडियो में किसी शादी समारोह में ना जाने को लेकर पीए पार्टी के मीडिया इंचार्ज से बात कर रहा था। इस दौरान मीडिया इंचार्ज ने कहा कि पार्टी में सभी लोग गए, वह अकेला नहीं गया।
इस दौरान पीए भड़क गया और कहने लगा कि वह क्यों पार्टी में गया। जिसके बाद मीडिया इंचार्ज ने कहा कि पार्टी में सभी नेता पहुंचे थे, वहां पर उसने किसी से कोई बात थोड़ा ना की है। वहीं पीए ने कहा कि अगर आपके घर कोई लेने के लिए आया तो उन्हें जाने से मना कर देता। जिसके बाद जब पीए ने मेडम द्वारा उसे पद से उतारने की धमकी दी तो वह भड़क गया और कहने लगा कि मेडम उसे टार्चर करने लग गई है। ऐसे में अब उसे चौथी वार यह धमकी दी गई है।