उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर ज़िले में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी शादी समारोह में गए, जहां उन्होंने बिना माइक के ही शादी में रौनकें लगा दी। दरअसल, शहर में एक शादी समारोह के दौरान पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का लाइव परफॉर्मेंस उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब देर रात अचानक साउंड सिस्टम बंद कर दिया गया। जिसके बाद गायक ने बिना माइक के ही महफिल लूट ली। उन्होंने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें उनका कहना हैकि पुलिस साडा साउंड बंद करवा सकदी है, लेकिन रौनक किद्दां बंद कराएगी। दरअसल, गायक का कहना है कि उदयपुर पुलिस ने शादी में शो के दौरान साउंड सिस्टम की आवाज़ बंद कर दी थी। गायक ने कहा कि फिर उसने बिना माइक का गाना गाया।
हालांकि गायक ने साउंड सिस्टम बंद करवाने का कारण नहीं बताया, लेकिन उसके करीबियों के अनुसार, पुलिस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि देर रात हो चुकी थी। जस्सी के पीए ने पुष्टि करते हुए कहा कि उदयपुर के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह था। गायक को भी न्यौता दिया गया था। जब वह शो कर रहे थे, तो पुलिस ने साउंड सिस्टम बंद करवा दिया। हालांकि, उन्होंने कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
साउंड सिस्टम बंद करने के बाद, जस्सी माइक छोड़कर मंच से नीचे आ गए। फिर उन्होंने “गुड़ नालों इश्क मीठा” और “दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी” गाने बिना माइक के गाए। इस दौरान दूल्हा-दूल्हन भी गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए। इस दौरान वहां मौजूद मेहमानों ने भी तालियां बजाकर जस्सी का साथ दिया। उन्होंने सिंगर की तारीफ भी की कि वह दूसरे सिंगरों की तरह ऑटोट्यून नहीं, बल्कि अपनी ओरिजिनल आवाज में गाते हैं।
जस्सी द्वारा जानकारी देने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में आ गए। उन्होंने कहा कि पंजाबी किसी से कम नहीं। पंजाबियों को कोई नहीं रोक सकता। फैंस ने गर्व जताया कि बिना म्यूजिक के भी जस्सी ने जबरदस्त शो किया। फैंस ने यह भी कहा कि बिना किसी म्यूजिक सपोर्ट के भी जस्सी ने स्टेज संभाल लिया, जो एक सच्चे कलाकार की पहचान है। दूसरे फैन ने कहा कि दूसरे अवॉर्ड जीतते हैं, लेकिन जस्सी हार्ट जीतते हैं।