लुधियानाः दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवक एक करियाना स्टोर से आटे की थैलियां चोरी करके फरार हो गए। यह घटना शहर के व्यस्त दुगरी रोड जवदी इलाके की है। जहां दो बाइक सवार युवक एक किरयाना स्टोर पर सामान लेने के बहाने आए और आटे की तीन थैलियां चोरी करके ले गए। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह घटना जवदी इलाके में स्थित गुरु किरपा जनरल स्टोर की है।
दुकान मालिक कुनाल बग्गा ने बताया कि वारदात दो दिन पहले शाम करीब 6:30 बजे हुई। शाम के समय दो नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर आए। उनमें से एक दुकान के अंदर दाखिल हुआ और कुछ सामान देखने लगा। उसने मुझसे कुछ चीज देने के लिए कहा। जैसे ही मैं काउंटर के दूसरी तरफ ग्राहक के लिए सामान निकालने में व्यस्त हुआ, तभी चोर ने मौका देखकर बड़ी फुर्ती से दुकान में रखे आशीर्वाद ब्रांड के आटे की 3 थैलियां उठाईं और भागकर बाहर खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर रफू-चक्कर हो गया।
सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक दुकान के अंदर दाखिल होता है। जब दुकानदार का ध्यान दूसरी ओर जाता है तो वह चतुराई से आटे के कट्टों को उठाता है और सेकंडों में दुकान से बाहर निकल जाता है। बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी पहले से ही तैयार खड़ा था जिसके साथ वह तुरंत मौके से फरार हो गया। दुकान मालिक कुनाल बग्गा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है।