नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच एजेंसी ने कश्मीर के एक व्यक्ति अमीर राशिद अली को गिरफ्तार किया है, जिस पर इस आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है।
73 लोगों से पूछताछ, पहली बड़ी गिरफ्तारी
लाल किला धमाका मामले में अब तक 73 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। अमीर राशिद अली इस केस में NIA की पहली बड़ी गिरफ्तारी है।
धमाके में इस्तेमाल कार आमिर के नाम पर थी
NIA की जांच में पता चला कि जिस कार में धमाका हुआ था, वह अमीर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी। इसी वजह से जांच एजेंसी की नजर उस पर गई और उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर रची साजिश
जांच में खुलासा हुआ है कि आमिर ने उमर उन नबी नाम के एक आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस हमले की योजना बनाई थी।
उमर उन नबी पुलवामा का रहने वाला था
फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर था धमाके के समय वही कार चला रहा था और विस्फोट में उसकी मौत हो गई।
कार खरीद में मदद के लिए आया था दिल्ली
NIA के मुताबिक, अमीर दिल्ली इसलिए आया था ताकि वह धमाके में इस्तेमाल होने वाली कार खरीदने में मदद कर सके। उसी कार में IED लगाकर धमाका किया गया।
NIA ने फोरेंसिक से की मृतक हमलावर की पहचान
फोरेंसिक जांच के बाद NIA ने यह पुष्टि की कि कार चलाने वाला व्यक्ति उमर उन नबी ही था। उमर ने IED लगाकर इस हमले को अंजाम दिया।
उमर से जुड़ा एक और वाहन जब्त
जांच एजेंसी ने उमर उन नबी से जुड़ा एक और वाहन भी कब्जे में लिया है। इस गाड़ी की भी तकनीकी और फोरेंसिक जांच की जा रही है, ताकि और सबूत जुटाए जा सकें।
घायलों और गवाहों से लगातार पूछताछ
NIA ने धमाके में घायल लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों समेत 73 गवाहों से पूछताछ की है। एजेंसी मामले से जुड़े हर छोटे-बड़े सुराग को खंगाल रही है।