जोधपुरः शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक बच्चे को कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब 3 साल की मासूम सड़क किनारे खेल रही थी, इस दौरान एक एसयूवी वहां से गुजरी और बच्ची को कुचलकर निकल गई। हादसे के बाद आसपास खेल रहे बच्चे दौड़कर आए और बच्चे को संभालने लगे।
सड़क पर खेल रही बच्ची को SUV ने कुचला, दर्दनाक मौ-त, देखें वीडियो#WATCH #BREAKING #VIRAL #VIDEO pic.twitter.com/MmLQJsAxkE
— Encounter India (@Encounter_India) November 16, 2025
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार ड्राइवर बच्ची को कुचलता हुआ नजर आ रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है। हादसा केके कॉलोनी में रविवार सुबह 11.30 बजे हुआ। पुलिस ने एसयूवी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।
कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे सेक्टर 6 स्थित केके कॉलोनी में हुई। बच्चे के शव को जोधपुर एम्स की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही कार सवार के पकड़े जाने की उम्मीद है।