मोगाः शहर में आज सुबह उस समय मातम फैल गया जब मोगा के नेचर पार्क के नजदीक एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। सुबह टहलने निकले लोगों ने यह दर्दनाक दृश्य देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक पिछले कुछ समय से गंभीर तनाव में था। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से नशे की लत का शिकार था और पिछले कई दिनों से उसे नशा नहीं मिल रहा था। इस कारण वह बेहद परेशान, घबराया हुआ और मानसिक रूप से टूट चुका था। परिजनों का कहना है कि नशा न मिलने की कशमकश में वह ऐसी हालत में आ गया था कि उसने आज सुबह फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उनकी उपस्थिति में स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नीचे उतारा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। सबसे दुखद पहलू यह है कि मृतक 2 बेटियों का पिता था और अगले महीने उसकी बड़ी बेटी की शादी थी। घर में जहां खुशियों की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं जैसे मृतक के मोबाइल फोन, पिछले दिनों की गतिविधियां, नशे की स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह जांच कर रही है कि आखिर युवक किन हालातों में इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ।