जालंधरः दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। वही एजेंसी द्वारा हरियाणा से कई लोगों को गिरफ्तार करके जांच की जा रही है। वही आज जालंधर पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सुंदर राणा ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा। कानून के दायरे में जांच को लेकर सब पर सख्ती से काम किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में चुनाव तो होते हैं लेकिन विदेश नीति कोई भी राजनीति नेता नहीं बनाता बल्कि वहां की आर्मी बनती है। जहां आर्मी का दखल हो जाए वहां पर कभी डेमोक्रेसी का अर्थ नहीं होता। वह हमेशा लड़ाई झगड़े की ही बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वहां की सेना को सबक सिखाना जरूरी है।